NEXT श्रीडूंगरगढ़, 4 जनवरी, 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में कल रविवार को पूर्व प्रधान स्वर्गीय दानाराम भाम्भू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और आम जनता के द्वारा दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे श्रद्धांजलि सभा से होगी, जिसमें स्वर्गीय दानाराम भाम्भू के सामाजिक और विकास कार्यों को याद किया जाएगा। सभा के बाद दोपहर 2 बजे से वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और स्वर्गीय दानाराम भाम्भू की स्मृतियों को चिरस्थायी रखने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
कल होगा पूर्व प्रधान स्वर्गीय दानाराम भाम्भू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Published on:
