NEXT श्रीडूंगरगढ़ 4जनवरी, 2025। स्थानीय राजकीय उपजिला अस्पताल में भामाशाह देवराज लक्ष्मी नारायण गुरुनानी परिवार द्वारा चिकित्सा सेवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान दिया गया। परिवार ने नवजात शिशु देखभाल यूनिट (NBSU) के लिए फोटो थेरेपी मशीन और इनवर्टर उपलब्ध करवाए। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से बनाए गए ओपीडी पर्ची काउंटर पर एक प्रिंटर भी भेंट किया गया।

अस्पताल प्रभारी डॉ. एस. के. बिहानी ने इस अवसर पर भामाशाह परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन उपकरणों से अस्पताल की सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को समय पर सुविधाएं मिलेंगी।
इस मौके पर डॉक्टर गौरव सैनी, डॉक्टर दिनेश, केमिस्ट किशोर मारू, बबलू सिंधी, भागीरथ, मेडिकल स्टाफ रमाकांत शर्मा, एएनएम सुधा और मंजू सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।