#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

श्रीडूंगरगढ़ में 2 महीने चले सरकारी शिविर: 16 विभागों के 43 तरह के काम निपटाए, राजस्व रिकॉर्ड सुधार के 767 मामले सुलझे

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 3 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गांवों में सरकारी सेवाओं को लोगों तक सीधे पहुंचाने और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए उपखण्ड श्रीडूंगरगढ़ में 17 सितंबर से 21 नवंबर तक लगातार शिविर लगाए गए। ये शिविर हर हफ्ते गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित हुए। नोडल अधिकारी और SDM शुभम शर्मा की निगरानी में 16 विभागों के 43 तरह के काम लोगों की पात्रतानुसार मौके पर ही निपटाए गए।

गांवों में बिजली- पानी- चिकित्सा की स्थिति का जायजा

शिविरों में ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा की भी समीक्षा की गई। जो भी शिकायतें आईं, उनका तत्काल समाधान कराया गया। जहां समस्याएं लंबित थीं, वहां संबंधित विभागों को जल्द निपटान के निर्देश दिए गए।

राजस्व विभाग सबसे आगे: धारा 136 के 767 प्रकरण निपटाए

शिविरों में सबसे अधिक आवेदन राजस्व रिकॉर्ड शुद्धिकरण से जुड़े पहुंचे।
भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के तहत कुल 767 प्रार्थना–पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया
यह धारा भू-अभिलेख अधिकारी को गलत प्रविष्टियों को संबंधित पक्ष की सहमति से ठीक करने का अधिकार देती है।

SDM शर्मा की अपील: “समय रहते विवाद सुलझा लेंगे तो रिश्ते भी बचेंगे और पैसा भी”

SDM शुभम शर्मा ने शिविरों में लोगों को भूमि विवादों से बचने के लिए कई अहम सुझाव दिए-

संयुक्त खातेदारी जल्द खत्म करें

  • पुश्तैनी जमीन संयुक्त रखने से भविष्य में विवाद बढ़ते हैं।
  • सरकारी योजनाओं के लाभ भी कई बार नहीं मिल पाते।
  • समय पर बंटवारा करवा लेना ही बेहतर है।

बंटवारे में पहले रास्ता तय करें

  • खेत तक जाने का रास्ता बाद में विवाद का कारण बन जाता है।
  • बंटवारे के दौरान ही रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराएं।

समझदारी दिखाएं, रिश्ते बचाएं

  • विरासत या खरीद- फरोख्त के बाद रास्ते को लेकर झगड़े बढ़ जाते हैं।
  • इससे परिवार टूटते हैं और अदालतों के चक्कर लगते हैं।

अदालत जाने से पहले सोचें

  • जमीन के मामले कोर्ट में सालों चलते हैं।
  • पैसा भी खर्च होता है और मानसिक तनाव भी बढ़ता है।

बहनों के अधिकार का सम्मान करें

  • उत्तराधिकार कानून के तहत बहनें मुकदमे दायर करती हैं तो परिवार में दूरियां आ जाती हैं।
  • आपसी सहमति से समाधान निकालना ही अच्छा है।

रास्ते के मामलों में सहयोग जरूरी

  • खेत तक पहुंचने का रास्ता किसी की जरूरत है, झगड़े की वजह नहीं।
  • पड़ोसियों और रिश्तेदारों के मामलों में सहयोग करने की अपील की।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बीकानेर के नए जिला जज अश्विनी विज का श्रीडूंगरगढ़ में स्वागत, बोले-“आपका स्नेह उम्रभर याद रहेगा”🟢 राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में MSME व SHG पर जागरूकता व्याख्यान🟢 अनुराग सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सम्मान घोषित: कवि रवि पुरोहित को ‘अखिल भारतीय अनुराग साहित्य सम्मान’