NEXT श्रीडूंगरगढ़ 5जनवरी, 2025। प्रजापत समाज ने शनिवार शाम सामुदायिक एकता और परंपराओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पौष बड़ा और स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रमेश बासनीवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज के नव युवाओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं, समाज भवन के विकास और अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। समाज के युवा रामावतार प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को प्रेरित करना और समाज के सामूहिक विकास के लिए योजनाएं बनाना था। गोपाल छापोला ने कहा कि इस आयोजन ने प्रजापत समाज की एकजुटता और प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है।

कार्यक्रम में मोहनलाल प्रजापत, मदनलाल प्रजापत, नंदलाल बासनीवाल, गुलाब प्रजापत, रामचंद्र छापोला, हुकुमचंद प्रजापत, किशोर प्रजापत, गोविंद प्रसाद बासनीवाल, भूरामल घंतेवाल, नानूराम कुचेरिया, सुभाष कुलचारनिया, बाबूलाल बरमुंडा, भोजराज घोड़ेला और शिवप्रसाद सुवटा सहित समाज के प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे।