NEXT 3 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ग्राम पंचायत पूनरासर के शिव धोरे इलाके में खारे पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने यहाँ ट्यूबवेल खुदाई मशीन लगवाकर नए कुएं के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई। भूमि पूजन के बाद मशीन साइट पर पहुंचते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मंडल महामंत्री जगदीश पारीक ने बताया कि शिव धोरे के आसपास करीब 300 घरों में वर्षों से खारे पानी की समस्या बनी हुई थी। पीने और दैनिक उपयोग के लिए ग्रामीण मजबूरी में खारा पानी इस्तेमाल कर रहे थे। जब यह समस्या विधायक सारस्वत के समक्ष रखी गई, तो उन्होंने तुरंत समाधान का आश्वासन देते हुए खुदाई कार्य शुरू करवाया।
कुएं के निर्माण स्थल पर भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश पारीक, नत्था नाथ, मुन्निनाथ, रामेश्वर पारीक, ओमनाथ, रामप्रताप नाथ, रूपाराम नाई, मालाराम पारीक, उतम नाथ, प्रभु नाथ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों पुरानी समस्या के समाधान से अब उन्हें शुद्ध पानी की सुविधा मिलेगी। सभी ने विधायक सारस्वत का आभार जताया।















