NEXT 5 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के गांधी पार्क के पास वाली गली में स्थित पान भण्डार के पास बीते शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ‘विधायक’ लिखी मॉडिफाइड जीप में आए युवकों ने कालूबास के युवकों के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवादित जीप को सीज कर दिया है।
कालूबास निवासी करण पारीक ने रिपोर्ट में बताया कि वह रात करीब 9.30 बजे बहन की शादी का सामान लेने आया था। तभी ‘विधायक’ लिखी जीप वहां आकर रुकी। इसी दौरान विकास सोनी और विष्णु शर्मा बाइक पर पहुंच गए। जीप में संदीप उर्फ शेरा भी था।
करण के मुताबिक विकास सोनी शराब के नशे में गाली-गलोच करने लगा। मना करने पर संदीप उर्फ शेरा ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंचे नन्दराम गोदारा, अशोक पारीक और भरत जोशी को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा। आरोप है कि विकास और संदीप ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया और 7-8 युवक एक साथ मारपीट करने लगे।
इसी दौरान आरोपियों ने खुद को विधायक का रिश्तेदार बताते हुए जान से मारने की धमकी दी और कालूबास के युवकों पर अपमानजनक टिप्पणियां भी कीं।
पीड़ित पक्ष के अनुसार हमलावर उनके सोने की चेन व ब्रासलेट, भरत और अजय पारीक की सोने-चांदी की चेन और भरत जोशी की जेब से 20 हजार रुपए छीन ले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताई गई जीप को पुलिस ने सीज कर लिया है।















