#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कुर्सी नहीं मिली तो खड़े रहे विधायक, सवाल पर भड़के

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर शनिवार सुबह 11:30 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस उस वक्त असहज स्थिति में बदल गई, जब बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। नाराज विधायक पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़े ही रहे। उन्हें कुर्सी ऑफर की गई, लेकिन उन्होंने बैठने से इनकार कर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि मौजूद थीं। व्यास तय समय से कुछ देर से पहुंचे, तब तक मीडिया से बातचीत शुरू हो चुकी थी। प्रभारी मंत्री के एक ओर सिद्धि कुमारी और दूसरी ओर जिला कलेक्टर बैठ गईं। विधायक व्यास के आने के बाद भी उन्हें कुर्सी नहीं दी गई, जिस पर वे प्रभारी मंत्री के पीछे जाकर खड़े हो गए।

इस दौरान सिद्धि कुमारी ने उन्हें बैठने का इशारा किया, लेकिन व्यास ने मना कर दिया। वहीं कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी भी देरी से पहुंचे और पत्रकारों के पीछे लगी कुर्सी पर बैठ गए। बाद में आग्रह करने पर वे आगे आए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब मीडिया ने विधायक व्यास से उनके शहर से नदारद रहने को लेकर सवाल किया तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि पत्रकार होने का ये मतलब नहीं कि चाहे जैसे बोलोगे। मेरे साथ चलो और दिखाओ कहां काम नहीं चल रहा है।

कुर्सी नहीं मिलने के सवाल पर विधायक व्यास ने कहा कि उनका प्रभारी मंत्री से कोई विरोध नहीं है। यह प्रशासनिक चूक है। इसकी जानकारी प्रभारी मंत्री को दे दी गई है और प्रशासन से इस संबंध में बात की जाएगी।

अस्पताल उद्घाटन में भी नाराज हो चुके हैं विधायक

इससे पहले भी बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास नाराजगी जता चुके हैं। गंगाशहर स्थित एक अस्पताल के उद्घाटन के दौरान विधायक के पहुंचने से पहले ही फीता काट दिया गया था। उद्घाटन पट्टिका में भी विधायक का नाम नहीं लिखा गया था। इससे आहत होकर विधायक बिना कार्यक्रम में शामिल हुए ही वहां से लौट गए थे। उस समय भी इसे लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चाएं हुई थीं।
इस बार कलेक्ट्रेट में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक ने सीधे जिला कलेक्टर से अपनी नाराजगी जाहिर की और इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 आओ! रक्तदान करें: श्रीडूंगरगढ़ में कल विशाल रक्तदान शिविर, सेल्फी पॉइंट का रहेगा आकर्षण🟢 बीकानेर जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ में 16 से 24 दिसंबर तक लगेंगे ग्रामीण समस्या समाधान शिविर, देखें पूरी🟢 श्रीडूंगरगढ़ में पेंशनर दिवस समारोह, 10 वरिष्ठ पेंशनरों को मिलेगा सम्मान🟢 राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में व्याख्यान माला, विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में रोजगार और कौशल विकास की दी जानकारी🟢 राज्यमंत्री सुथार ने सीएम भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर किया कम्बल वितरण🟢 85 चिकित्सा संस्थानों पर लगे आरोग्य शिविर, 5647 लोग हुए लाभान्वित, देखें फ़ोटो🟢 रेल खबर: सुरतपुरा- सादुलपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य, 21 जनवरी को कई ट्रेनें रद्द व प्रभावित🟢 मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर विधायक सारस्वत ने की गौसेवा🟢 विकास रथ अभियान से गांव-ढाणियों तक पहुंचा सरकार का संदेश🟢 पार्श्वनाथ जयंती पर जैन मंदिर कालूबास में भजन संध्या