NEXT 14 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” महारैली में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा अपने समर्थकों और साथियों के साथ मौजूद रहे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, शहर जिला अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष रामनिवास गोदारा सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मूलाराम भादू, विमल भाटी, हरिराम बाना, सोहनलाल नैन, प्रेम भादू, डालूराम मेघवाल, हेमाराम खिलेरी, नानूराम नैन, सांवतराम, डूंगरराम, भंवरलाल, भागीरथ, सूरजाराम, तोलाराम, दीपाराम, लिछूराम नैन, भागीरथ भूकर, गंगराम गोदारा, तोलाराम कड़वासरा, नोपाराम गाट, भूगानपूरी, सीताराम बाना, राजेश मंडा, रामप्रताप भादू और पेमाराम गोदारा भी शामिल रहे।

रैली को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा, जनता के एक-एक वोट की गरिमा और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को मजबूत करने की लड़ाई है। नेताओं ने दो टूक कहा कि जब तक जनता के अधिकार पूरी तरह सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प दोहराया।















