NEXT 15 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। वर्तमान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर बीकानेर जिले में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। यह शिविर 16 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय (ILR Circle Headquarters) पर लगेंगे।

राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि अति जिला कलक्टर (प्रशासन), बीकानेर के अनुसार, जिले के सभी उपखण्डवार भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्तों में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण और उनके समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अपने दस्तावेज और समस्याओं के साथ निर्धारित समय पर शिविर में उपस्थित हों, ताकि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके।














