NEXT 16 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ द्वारा 17 दिसंबर 2025 को पेंशनर दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम सरदारशहर रोड स्थित पेंशनर भवन में आयोजित होगा।
पेंशनर समाज के मंत्री सत्यनारायण योगी ने बताया कि इस अवसर पर 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 10 वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा विभाग से छोगमल शर्मा, गुलाब सिंह राठौड़, विनोद शर्मा, चंदूलाल विश्नोई और समसूदीन, जलदाय विभाग से श्रवण महर्षि, हनुमदास स्वामी, गोपालदास स्वामी, सुरेशचंद गुप्ता और राजस्थान पुलिस के पीथाराम को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष श्याम महर्षि करेंगे।
कार्यक्रम के बाद सभी पेंशनर अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपेंगे। पेंशनरों का कहना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत पूर्व सरकारों द्वारा दिए गए लाभों में उपेक्षा की गई है, जिसे लेकर वे अपनी आवाज बुलंद करेंगे।














