NEXT बीकानेर 7 जनवरी 2025। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम और द्वितीय के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

योग सत्र में स्वस्थ जीवनशैली का संदेश
प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षिका कृतिका रांका ने स्वयंसेवकों को ताड़ासन, अर्ध कटि चक्रासन, चक्की चलासन, मलासन, दंडासन, भुजंगासन और बालासन जैसे योगासन सिखाए। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

समाजसेवा की मिसाल बनी माय भारत आउटरीच गतिविधि
द्वितीय सत्र में “माय भारत आउटरीच कार्यक्रम” के तहत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी और डॉ. हिमांशु कांडपाल के नेतृत्त्व में स्वयंसेवकों ने अनाथ आश्रम और गोद ली गई बस्तियों के लिए खाद्य सामग्री, गर्म कपड़े, शिक्षण सामग्री और कंबल एकत्रित किए।

डिजिटल युग में रचनात्मकता का प्रशिक्षण
तृतीय सत्र में “एनहांसिंग क्रिएटिविटी विद चैट जीपीटी” कार्यशाला के दूसरे दिन अमित वर्मा ने स्वयंसेवकों को डिजिटल युग में रचनात्मकता और करियर के नए अवसरों के बारे में जानकारी दी। कंटेंट क्रिएटर रवि गहलोत ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे कंटेंट राइटिंग से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरूकता अभियान
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण और सब-इंस्पेक्टर अनिल चिन्दा के सहयोग से स्वयंसेवकों ने जूनागढ़ में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को फूल भेंट कर हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया।
स्वामी विवेकानंद पर भाषण प्रतियोगिता
पंचम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके ऊपर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई।
कार्यक्रम में डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. हिमांशु कांडपाल के साथ नीतू परिहार, तनुजा कंवर, परमेश्वरी, विक्रम गोदारा और सुरेश उपस्थित रहे।