NEXT बीकानेर, 7 जनवरी, 2025। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 1 से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। इस संबंध में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
सर्दी के मद्देनजर विशेष व्यवस्था: नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर हीटर व ब्लोवर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
सफाई व बुनियादी सुविधाएं: परीक्षा स्थल और ट्रैक की सफाई, मोबाइल टॉयलेट, फायर ब्रिगेड, पार्किंग, लाइट, टेंट, टेबल-कुर्सियां, और जनरेटर की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाएगी।
कानून व्यवस्था: स्टेडियम के भीतर और बाहर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धर्मशालाओं पर भी सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।
यातायात प्रबंधन: परिवहन विभाग और रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी। ऑटो रिक्शा चालकों को भी निर्देशित किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी द्वारा रैली ट्रैक और हाई जंप के उपकरण तैयार किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अनुभवी व्याख्याताओं की नियुक्ति होगी।
उरमूल डेयरी पीने के पानी के लिए टैंकर उपलब्ध करवाएगी।
विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में एआरओ झुंझुनू के निदेशक कर्नल विकास सिरोही, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी और जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
1 से 9 फरवरी तक बीकानेर में सेना भर्ती रैली का आयोजन, समय पर तैयारियां पूरी करने के एडीएम ने दिए निर्देश

Published on:
