NEXT बीकानेर 7 जनवरी, 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार विशेष योग्यजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 20,000 रुपये तक के कृत्रिम अंग और उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत जिला मुख्यालयों पर 10,000 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे।
आवेदन की प्रक्रिया:
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनवरी और फरवरी महीने के प्रत्येक बुधवार को बीकानेर जिले के ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर डॉ. बी.आर. अंबेडकर राजकीय छात्रावास कोलायत, नोखा, पांचू, बज्जू, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर और लूणकरणसर में आयोजित होंगे।
डिजिटल प्रमाणपत्र की सुविधा:
एक मार्च से दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड स्वावलंबन पोर्टल (https://www.swavlambancard.gov.in) के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।