NEXT 7जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम सुरजनसर से ताल्लुक रखने वाले रणजीत बावरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। पाली में आयोजित अधिवेशन में यह घोषणा की गई। रणजीत ने अपने छात्र जीवन में सरकारी महाविद्यालय के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर संगठन में बेहतरीन कार्य किया।
रणजीत को यह दायित्व मिलने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
भाजपा नेता सुनील तावनियां ने रणजीत को बधाई देते हुए कहा कि रणजीत अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे।
रणजीत बावरी बने एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य

Published on:
