NEXT 8जनवरी, 2025। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम और द्वितीय के संयुक्त तत्त्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और माल्यार्पण के साथ हुई।

पहले सत्र में योग प्रशिक्षिका प्रतिभा तंवर ने स्वयंसेवकों को योग और व्यायाम करवाते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। दूसरे सत्र में ‘माय भारत आउटरीच’ कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी और डॉ. हिमांशु कांडपाल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने अपने घरों से एकत्रित खाद्य सामग्री, गर्म कपड़े, शिक्षण सामग्री और कंबल जरूरतमंदों को वितरित किए। यह सामग्री राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह, प्रताप बस्ती, बड़ा रानीसर बास और आंगनबाड़ी केंद्र में बांटी गई।

तीसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति रैली निकालकर आमजन को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।
चौथे सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने “भारतीय चिंतन एवं ज्ञान परंपरा” पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान के बाद स्वयंसेवकों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएं शांत की।
पांचवें सत्र में “आर्ट एंड क्राफ्ट” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से लक्षिका मोदी और प्रतिभा तंवर ने प्राप्त किया, जबकि कुमकुम जाजड़ा ने दूसरा और अंशु ओझा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी और डॉ. हिमांशु कांडपाल सहित कर्मचारी नीतू परिहार, तनुजा कंवर, परमेश्वरी, श्रवण राइका, विक्रम गोदारा और सुरेश उपस्थित रहे।