NEXT श्रीडूंगरगढ़ 8जनवरी, 2025। कल गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से पंचायत समिति वीसी हॉल में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में आमजन की परिवेदनाओं व शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। साथ ही, संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों का भी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। जनसुनवाई शिविर शाम 4:00 बजे तक या सभी मामलों के निपटारे तक जारी रहेगा।
उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने सभी संबंधित अधिकारियों को गत शिविर में प्राप्त शिकायतों और लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर मय प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आमजन से जुड़ी खबर: कल गुरुवार को होगी उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर का आयोजन

Published on:
