NEXT 9 जनवरी, 2025। राजस्थान सरकार ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार (9 जनवरी) को राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। जस्टिस समीर जैन की अदालत ने भर्ती से संबंधित किसी भी ट्रेनिंग या पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी 2025 को होगी।
सरकार ने दिया जवाब
सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट में कहा कि पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डमी उम्मीदवारों और नकल में शामिल करीब 40 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार फिलहाल इस भर्ती को रद्द नहीं कर सकती।
कृषि मंत्री किरोड़ी ने कहा यह
इस मामले में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा कि भर्ती को लेकर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री ही ले सकते हैं। उनके इस जवाब ने खलबली पैदा कर दी है।
जांच पर भी उठे सवाल
इस विवाद में एसओजी की जांच पर भी सवाल खड़े हुए हैं। पहले गिरफ्तार किए गए 25 ट्रेनी को कुछ ही दिनों में जमानत मिल गई थी, जिससे जांच की प्रभावशीलता पर चर्चा हो रही है।
अब इस पूरे मामले में कोर्ट का अगला निर्णय ही तय करेगा कि राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 का भविष्य क्या होगा?
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा-2021 रद्द नहीं होगी, कोर्ट ने ट्रेनिंग और पोस्टिंग पर लगाई रोक, मंत्री किरोड़ीलाल का बयान भी पढ़ें

Published on:
