NEXT बीकानेर, 9 जनवरी 2025। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई प्रथम और द्वितीय के संयुक्त तत्त्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

योग से आरंभ हुई दिनचर्या
प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षिका कृतिका रंका ने स्वयंसेवकों को योग अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से मन और मस्तिष्क के बीच सामंजस्य स्थापित कर जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।

साइबर सुरक्षा पर जागरूकता
द्वितीय सत्र में साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचाव पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता संजू रानी बिश्नोई, सब-इंस्पेक्टर साइबर पुलिस स्टेशन ने स्वयंसेवकों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों जैसे फिशिंग, डीप फेक, हनी ट्रैप आदि के बारे में बताया। उन्होंने साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 और cybercrime.gov.in पोर्टल का उपयोग करने की सलाह दी।
प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा ने ट्रूकॉलर और व्हाट्सएप का सावधानीपूर्वक उपयोग करने, बैंकिंग फ्रॉड से बचने और ऑनलाइन ठगी के प्रति सतर्क रहने के उपाय बताए।

महिला स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष व्याख्यान
तृतीय सत्र में डॉ. श्रद्धा, सहायक आचार्य, गृह विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर ने महिला स्वास्थ्य और संतुलित आहार के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि बीमारियों के जोखिम को भी कम करता है।

सलाद सज्जा प्रतियोगिता
चतुर्थ सत्र में पोषण के महत्व को समझाने के लिए सलाद सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें लक्षिका मोदी ने प्रथम, अंशु ओझा और हितैषी शर्मा ने द्वितीय, तथा मिताली पुरोहित और मुस्कान पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रकृति और डिंपल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
शिविर के अंत में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. मंजू मीणा ने स्वयंसेवकों को इस विशेष शिविर के अनुभवों का उपयोग भविष्य में करने और राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी और डॉ. हिमांशु कांडपाल के साथ अन्य संकाय सदस्य और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।