NEXT 9 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोमासर में देश सेवा में योगदान दे रहे युवाओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि ऐसे नौजवान, जो सेना और सुरक्षा बलों में सेवाएं दे रहे हैं, का सम्मान करना गांव के लिए गर्व की बात है। यह अन्य युवाओं को प्रेरित करने वाला कदम है।

गांव से धर्मपाल बेरा (बीएसएफ), बनवारी लाल (बीएसएफ), बजरंग लाल मोरवाल (बीएसएफ), श्यामलाल बेरा (सीआईएसएफ), अमित शर्मा (सीआईएसएफ), बाबूलाल प्रजापत (सीआईएसएफ), अनिल शर्मा (सीआईएसएफ), जय श्री शर्मा (सीआईएसएफ), प्रभु राम (राजस्थान पुलिस) और रामप्रताप (एयरफोर्स) सहित अन्य युवाओं का ग्राम पंचायत द्वारा माला पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपसरपंच जुगराज संचेती, गोपाल गोदारा, समेरा राम प्रजापत, मुनी राम सारण, बाबुलाल गर्ग, गौरीशंकर खटीक, भंवरलाल साहू, भागु राम प्रजापत, हरि चोटिया, मनफूल गोदारा, नानू नाई, आशाराम, सुखराम गोदारा सहित अनेक ग्रामीणजन एवं वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।