NEXT 10 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार की सड़कों पर यह कोई बारिश का पानी नहीं पसरा है बल्कि यह नालों का गन्दला पानी फैला हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांधी पार्क, पुस्तकालय, नगर पालिका भवन, एसबीआई बैंक जाने वाले मार्ग की सड़कों पर आये दिन नालों का गंदा पानी पसरा रहता है। नगरपालिका द्वारा समाधान के नाम पर खानापूर्ति करके छोड़ दी जाती है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों, विद्यार्थियों, आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

मार्गों पर अवैध अतिक्रमण की भरमार, नाले और चैम्बर जाम
आरटीआई एक्टिविस्ट ललितसिंह ओड ने कहा कि नगरपालिका और प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। गांधी पार्क के परिपार्श्व में ठेलों, रेहड़ियों सहित दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण इस रूप में किया गया है कि पानी निकासी के लिए बने नाले ढके हुए पड़े हैं। और नियमित रूप से उनकी सफाई नहीं होने के कारण नालें जाम, चैम्बर जाम की स्थिति बन जाती है। नतीजन, नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहना शुरू हो जाता है।
