NEXT 11 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के गौरवपथ रोड पर एक पोल में करंट आने से पास खड़े गौवंश (सांड) की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी बाबू भार्गव ने बताया कि आज सुबह बारिश हुई, उसके बाद पोल में करंट दौड़ने लगा और एक सांड जब इसके पास से गुजरा तो करंट आकर वह तड़फने लगा।मौके पर लोग उसे दूर करने पहुंचे तब तक वह मर चुका था।

लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि यहां पास में ही स्ट्रीट लाइट बंद और चालू करने की डीपी लगी हुई है जो खुली पड़ी है। जिसकी चपेट में गौवंश के साथ श्वान भी आ चुके हैं। मोहल्ले वालों ने कहा कि उनके बच्चे भी इधर खेलते रहते हैं। इसलिए मन हमेशा आशंकाओं से भरा रहता है।
