NEXT 12 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिखमीसर उत्तरादा के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक के प्रतिनिधि सत्यनारायण सारस्वत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी मनोज धायल, सरपंच राधा देवी, पूर्व प्रधान सुरजाराम भुंवाल, शिवलाल बिश्नोई (JEn), ग्राम विकास अधिकारी मोहन सिद्ध, अभिषेक सारस्वत, केसुराम, पवन जोशी, सरस्वती चौधरी, श्याम सुंदर, हनुमानराम, ओमप्रकाश, गणेश जाखड़, लूणाराम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विकास अधिकारी मनोज धायल ने अपने संबोधन में पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह भवन ग्रामीणों की जरूरतों को पूरा करने और प्रशासनिक कार्यों को सुगमता से संचालित करने में सहायक होगा।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विकास कार्यों से संबंधित सुझाव और समस्याएं भी प्रस्तुत कीं। सरपंच राधा देवी ने पंचायत भवन को ग्रामीणों को समर्पित करते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
ग्राम पंचायत लिखमीसर उत्तरादा के पंचायत भवन का वर्चुअल लोकार्पण

Published on:
