NEXT 12 जनवरी, 2025। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) कार्यशाला का सफल आयोजन श्रीडूंगरगढ़ तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया गया। सात दिवसीय इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने मंच पर आत्मविश्वास के साथ बोलने की कला सीखी।

कार्यशाला के पहले दो दिन सुजल बोहरा, अगले दो दिन गणेश बंब और अंतिम तीन दिन राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिला सेठिया ने सरल व रोचक तरीके से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने मंच पर झिझक दूर करने और प्रभावशाली ढंग से बोलने की कला सिखाई।
कार्यशाला का समापन दीक्षांत समारोह के साथ हुआ। इसकी शुरुआत आचार्य महाश्रमण के शिष्य देवेंद्र मुनि के मंगल पाठ से हुई।
समारोह में मुख्य अतिथि RJS महिमा दुगड़ ने कहा, “आज के समय में मंच संचालन में आत्मविश्वास के साथ बोलना एक महत्त्वपूर्ण कला है। इस कार्यशाला के प्रतिभागी भविष्य में इसे अपने करियर में सफलतापूर्वक उपयोग करेंगे।”

विशिष्ट अतिथि राजसर ने बच्चों के 7 दिनों में आए परिवर्तन की सराहना की। राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सेठिया ने कार्यशाला की सफलता पर खुशी जताई और श्रीडूंगरगढ़ तेयुप के प्रयासों की प्रशंसा की।
तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया, “थली क्षेत्र की पहली सीपीएस कार्यशाला का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ में होना हमारे लिए गर्व की बात है। इस कार्यशाला से हमारे संगठन को नए मंच संचालक मिले हैं।”
कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, ओसवाल पंचायत और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के संयोजक प्रदीप पुगलिया ने सभी सहयोगियों और प्रशिक्षकों का धन्यवाद दिया। इस आयोजन ने श्रीडूंगरगढ़ में युवाओं के आत्मविश्वास और कौशल विकास की दिशा में एक नई पहल की।