NEXT 13 जनवरी, 2025। बीकानेर की राजनीति में गर्माहट लाने वाला एक और दृश्य तब सामने आया, जब पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंदराम मेघवाल ने लूणकरणसर के कांग्रेस नेताओं से अपने आवास पर शिष्ट मुलाकात की। इस मुलाकात को महज औपचारिक नहीं, बल्कि बीकानेर जिले में कांग्रेस की संगठन-रणनीति का ट्रेलर कहा जा सकता है।

पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष अजय गोदारा और नापासर ब्लॉक अध्यक्ष लूँबाराम मेघवाल को नवनियुक्ति की बधाई दी। बधाई के साथ-साथ यह भी साफ संदेश दिया कि संगठन को मज़बूत करने के लिए पसीना बहाना होगा। सूत्रों का कहना है कि मेघवाल ने अपने राजनीतिक अनुभवों की झलक देते हुए नेताओं को सियासत के ‘गुरु-मंत्र’ भी दिए।
शिष्ट मंडल में मौजूद देहात कांग्रेस जिला सचिव महीपाल सारस्वत, पीसीसी के पूर्व सदस्य आशु सारण, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी और युवा कांग्रेस नेता दीपक शर्मा भी मौजूद रहे ।
कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय संगठन में नई जान फूंकने की रणनीति पर चर्चा हुई। हालांकि, सूत्रों की खबरों पर भरोसा करें तो कई नेताओं की सिफारिशें और गुटबाज़ी के चर्चे भी हवा में तैरते नजर आए। ग़ौरतलब है कि पूर्व मंत्री से मुलाक़ात करने वाले लूणकरनसर क्षेत्र के सभी नेता पीसीसी महासचिव और लूनकरणसर से कांग्रेस पार्टी के विधायक उम्मीदवार रहे डॉ. राजेंद्र मूँड के अत्यंत नज़दीकी माने जाते हैं।