NEXT 13 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सुभाष शर्मा ने बताया कि उनका भाई प्रेम प्रकाश (41वर्ष), निवासी खारड़ा, 11 जनवरी 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
सुभाष के अनुसार, प्रेम प्रकाश को गांव के विक्रम देवासी से रुपये मांगने के लिए जाते हुए देखा गया था। इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा।
सुभाष ने पुलिस को जानकारी दी कि प्रेम प्रकाश 11 जनवरी की शाम करीब 4 बजे अपने घर से निकले थे। जब वह घर वापस नहीं लौटे, तो उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने विक्रम देवासी और गुमशुदा व्यक्ति के बीच हुई बातचीत का भी जिक्र किया है।
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
भाई के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज, संदिग्ध नामजद

Published on:
