NEXT 14 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ की श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अंतर्गत संचालित ज्ञानशाला के 48 ज्ञानार्थियों की रविवार दोपहर को शिशु संस्कार बोध के भाग-1 से भाग- 5 तक की
परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया ने बताया कि
शिशु संस्कार भाग-1 में प्रथम स्थान हर्ष धाड़ेवा, द्वितीय स्थान श्रेया सेठिया व तृतीय स्थान पीयूष सेठिया ने प्राप्त किया।
शिशु संस्कार भाग-2 में प्रथम स्थान करिश्मा बोथरा, द्वितीय स्थान मानस भूरा व तृतीय स्थान रिया मालू व भाविका बोथरा ने प्राप्त किया।
शिशु संस्कार भाग-3 में प्रथम स्थान माहिका मालू, द्वितीय स्थान ध्रुव पुगलिया, तृतीय स्थान मानवी मालू ने प्राप्त किया।
शिशु संस्कार भाग-4 में प्रथम स्थान दिव्यांश पुगलिया, द्वितीय स्थान दृष्टि बोथरा, तृतीय स्थान कृतिका बोथरा ने प्राप्त किया।
शिशु संस्कार भाग-5 में प्रथम स्थान युवराज चौपड़ा, द्वितीय स्थान महक झाबक ने प्राप्त किया।