NEXT 15 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में घोषित ट्रोमा सेंटर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार को जनआक्रोश सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में बड़ी संख्या में नेता और नागरिक जुटे। सभा के बाद आक्रोश रैली निकाली गई और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

सभा में बिशनाराम सिहाग (देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष), पीसीसी सदस्य हरिराम बाना, भगवाननाथ सिद्ध (सिद्ध युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष), विमल भाटी (कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष), सुरजमल भूंवाल (पूर्व प्रधान), भागूराम सहू (पूर्व प्रधान), केसराराम गोदारा (पूर्व उप प्रधान), एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, तुलछीराम गोदारा (क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष), गोर्वधन खिलेरी (लखासर सरपंच प्रतिनिधि), सोहनलाल महिया, हेतराम जाखड़ (रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि) और अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने ट्रोमा सेंटर को क्षेत्र की जनता के लिए जीवनरक्षक बताते हुए इसके निर्माण में हो रही देरी का विरोध किया।
वक्ताओं ने स्थानीय विधायक और प्रशासन पर राजनीतिक स्वार्थवश बाधाएं खड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

सभा के दौरान तीन महीनों से धरने पर बैठे नागरिकों का सम्मान भी किया गया। नागरिकों की ओर से राजेन्द्र स्वामी, आशीष जाड़ीवाल और हरि सिखवाल ने अपने विचार रखे।
ज्ञापन सौंपा गया, मिला आश्वासन
सभा, रैली और विरोध प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारियों ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान थानाधिकारी इंद्रकुमार और तहसीलदार कुलदीप मीणा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्थिति को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और जल्द समाधान के प्रयास होंगे।

मुख्य मुद्दे और चेतावनी:
किसान आंदोलन: 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का आह्वान।
मूंगफली खरीद और शराबबंदी: श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियां में शराबबंदी और समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को भी ज्ञापन में शामिल किया गया।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ, तो जिला मुख्यालय का घेराव और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।