NEXT 16 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में अधरझूल में लटके ट्रॉमा सेंटर को शीघ्र बनवाने की मांग को लेकर व्यापार मण्डल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया और रोष जाहिर किया गया।
https://www.facebook.com/share/v/1X6Ey126iy/

व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, महामंत्री संजय करनाणी, उपाध्यक्ष सुशील डागा, कोषाध्यक्ष चैनरूप दुगड़, कन्हैयालाल सोमाणी, पवन राठी, गोपाल तापड़िया, जगदीश शर्मा, संपत पारीक, आमीन अली, उमाशंकर पारीक, मानमल शर्मा, राधे सोमाणी, रामचन्द्र मोदी, शशि पाण्डिया सहित अनेकों व्यापारियों ने आज दोपहर ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की गई।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने कहा कि चिकित्सा विभाग के नॉर्म्स के अनुसार दानदाता परिवार से जो एमओयू हुआ है, उसके अनुसार अतिशीघ्र ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल बनवाया जाए। अगर दानदाता परिवार असमर्थता व्यक्त करता है तो राजकोष से यह कार्य जल्दी शुरू करवाया जाए।
एसडीएम मित्तल ने व्यापारियों की मांग को ऊपर तक पहुंचाने के साथ सकारात्मक कार्यवाही करने की बात कही।