#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बेटा-बेटी का भेदभाव छोड़कर बेटियों को पढ़ाएं अभिभावक: सरपंच रामप्यारी

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 18 जनवरी, 2025। बिग्गाजी शिक्षण संस्थान, सातलेरा में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने सरस्वती पूजन के साथ किया। मुख्य अतिथि मेघाराम भाटिया (तोलियासर) और भंवरलाल हरडू (बिरमसर) के साथ विशिष्ट अतिथि रामकिशन फौजी (कमांडो डिफेंस एकेडमी, कितासर) समारोह में उपस्थित रहे।


सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने अपने संबोधन में अभिभावकों से बेटा-बेटी के बीच भेदभाव मिटाकर दोनों को समान शिक्षा देने की अपील की। उन्होंने कहा, “एक बेटी के शिक्षित होने से दो घर रोशन होते हैं।” साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन का उपयोग आवश्यकता तक सीमित रखने और इसके दुष्प्रभावों से बचने की सलाह दी।


समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र रामदयाल (सीआरपीएफ) और शैतानाराम (बीएसएफ) के चयन पर उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 9 की छात्रा भगवती और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 5 के छात्र रामदेव तावनिया को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों, और ग्रामीणों का आर्थिक सहयोग भी उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सहीराम जाखड़ ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group