NEXT 18 जनवरी, 2025। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का 62वां प्रांतीय अधिवेशन 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें राज्यभर से भारी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।

शिक्षक नेता जयप्रकाश कस्वां ने बताया कि अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से अध्यापकों की स्थानांतरण नीति, पदोन्नति, वेतन विसंगति और पुरानी पेंशन व्यवस्था को यथावत रखने के विषय शामिल थे।
शिक्षक नेताओं ने इन मुद्दों पर सरकार से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विभिन्न प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए।