NEXT 18 जनवरी, 2025। नवनियुक्त थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने कार्यभार संभालते ही इलाके में यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण की समस्याओं को गंभीरता से लिया। उन्होंने घूमचक्कर से लेकर मुख्य बाजार तक क्षेत्र का निरीक्षण किया और सड़कों पर खड़े वाहनों और अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिए।

सड़क सामान रखने के लिए नहीं, चलने के लिए है
थानाधिकारी ने वाहन चालकों को समझाइस करते हुए कहा कि वे अपने वाहन सड़कों पर बीच में खड़े न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे दुकानों के बाहर सामान न रखें और अतिक्रमण से बचें।
उन्होंने कहा कि सड़कों का उपयोग वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए होता है, न कि सामान रखने के लिए। यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही ठोस निर्णय लिए जाएंगे, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
थानाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।