NEXT 19 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में नए थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी का स्थानीय “आપणो गाँव श्री डूंगरगढ़” ग्रुप परिवार द्वारा राजेन्द्र प्रसाद स्वामी की अगुवाई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राजस्थान की परंपरा के अनुसार स्वामी को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मनोजकुमार स्वामी, इंद्र चौधरी, राजाराम गोदारा (शहीद हेतराम गोदारा के छोटे भाई), जावेद बहलीम, रामनिवास बाना, प्रवीण कुमार स्वामी, देवेंद्र स्वामी, श्रीराम स्वामी, दीनदयाल चौधरी, हेतराम चौधरी, अशोक प्रजापत, किशन नाई, श्रवण नाई, गौरव प्रजापत, विशाल दर्जी, मंगतू राम बाल्मीकि, तोफीक, शाहरुख खान, नरेंद्र तुनगरिया, तालिब दईया, रोहित यादव, कैलाश भार्गव और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जितेंद्र कुमार स्वामी का अनुभव और व्यक्तित्व प्रेरणादायक
राजेन्द्र स्वामी ने कहा कि जितेंद्र कुमार स्वामी वर्ष 2010 में श्रीडूंगरगढ़ थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। उनकी कर्तव्यनिष्ठता और अपराध नियंत्रण के प्रति समर्पण के लिए उनकी पहचान है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि स्वामी की नियुक्ति से क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ घटेगा।