NEXT 19 जनवरी, 2025। नवपदस्थ थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी का शनिवार को क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विक्रम स्वामी, पूनमचंद स्वामी, मोहन स्वामी, गोपाल दास स्वामी, भगवान दास स्वामी, पीयूष स्वामी और निरंजन पारीक ने उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की उम्मीद जताई। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहने का आश्वासन दिया।