NEXT 19 जनवरी, 2025। लूणकरणसर के हंसेरा ग्राम में शनिवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। घटना ने न केवल मौके पर मौजूद लोगों को झकझोर दिया, बल्कि गांव के पास रहने वाले एक परिवार पर भी गहरा प्रभाव डाला।
मृत शव और घायल देखकर लगा सदमा
हादसे का शोर सुनकर हंसेरा गांव की 35 वर्षीय महिला सुमन, पत्नी श्यामलाल शर्मा मौके पर पहुंचीं। वहां मृत और घायल लोगों को देखकर वह बुरी तरह घबरा गईं। परिजन उन्हें घर ले गए, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
सुमन के गांव में रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पीछे पति, दो बेटियां और एक बेटा है। सुमन का बड़ा पुत्र सूर्यप्रकाश, जो कक्षा 12वीं का छात्र है, वर्तमान में कुंभ मेले में गया हुआ है।
गांव हुआ गमगीन
ग्रामीणों के अनुसार, सुमन को इस बात का डर था कि कहीं हादसे में उनके परिवार का कोई सदस्य तो शिकार नहीं हो गया। घटना स्थल पर पहुंचकर भय और आघात ने उनकी सेहत पर गहरा असर डाला। परिजनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन डर और सदमे के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई।
इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। ग्रामीणों ने इसे बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।