#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

शेरुणा में नई पंचायत समिति गठन की मांग, विधायक और एसडीएम को दिया ज्ञापन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 21 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के शेरुणा ग्राम पंचायत के निवासियों ने सोमवार को नई पंचायत समिति गठन की मांग को लेकर शेरुणा पंचायत मुख्यालय पर बैठक की। इसके बाद ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि शेरुणा से श्रीडूंगरगढ़ की दूरी 28 किलोमीटर और जिला मुख्यालय बीकानेर की दूरी 40 किलोमीटर है। शेरुणा से आसपास के सभी गांवों के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। शेरुणा में पुलिस थाना, कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय, राजस्व निरीक्षक कार्यालय और पशुधन सहायक कार्यालय जैसे कई प्रशासनिक कार्यालय पहले से मौजूद हैं। साथ ही, गांव की आबादी लगभग 10,000 है और पंचायत समिति के लिए भूमि भी उपलब्ध है।

ग्रामीणों ने कहा कि शेरुणा थाने के अंतर्गत आने वाली 25 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए शेरुणा एक सुविधाजनक मुख्यालय साबित होगा। प्रस्तावित पंचायत समिति के गठन से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक ताराचंद सारस्वत से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में भरतसिंह राठौड़ (एडवोकेट), पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रेम भादु, एडवोकेट रणवीर सिंह, पेमाराम गोदारा, गजानंद सारस्वत, मूलाराम गोदारा, गौरीशंकर स्वामी, रतनलाल सारस्वत, चिमनाराम मेघवाल, जगदीश साईं, गंगाराम भादु, भंवरलाल साईं, हनुमान सारस्वत, अमरचंद सारस्वत, लालाराम गोदारा और गोपाल भादु सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group