#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

जयपुर: बुजुर्ग महिला और नौकरों को बंधक बनाकर 57 लाख की लूट, नेपाली नौकरानी संदिग्ध

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 21 जनवरी, 2025। जयपुर के मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर उनके घर से 50 लाख रुपये के गहने और 7 लाख रुपये नकद लूट लिए। घटना देवी नगर में मंजू कोठारी के घर सोमवार रात 11 बजे हुई।
कैसे हुई वारदात?
पुलिस के मुताबिक, मंजू कोठारी ने 7 दिन पहले नेपाली नौकरानी सावित्री को काम पर रखा था। सावित्री ने रात में दरवाजा खोलकर दो बदमाशों को घर में एंट्री दी। बदमाशों ने मंजू कोठारी और उनके नौकरों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने अलमारी से गहने और नकद लूट लिए।
फरार होने की योजना:
रात करीब 2 बजे बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद घर से बाहर निकल गए। नौकरानी सावित्री भी बदमाशों के साथ एक कैब से फरार हो गई।

सुबह 6 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। डीसीपी ईस्ट और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस ने नेपाली नौकरानी सावित्री के संबंध में कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पति का था ज्वेलरी कारोबार
मंजू कोठारी के पति का 2007 में देहांत हो चुका है। वह ज्वेलरी का व्यवसाय करते थे। पति के निधन के बाद से वह अपने घर में नौकरों के साथ रह रही थीं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group