NEXT 23 जनवरी, 2025। आज सुबह एक व्यक्ति ने रोहिड़े के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। क्षेत्र के गांव कुचौर आथुनी के जगदीश पुत्र फूसाराम ने मर्ग के लिए रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई जालाराम बापेऊ रोही में एक खेत में काश्तकार है और इसी खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। आज सुबह तीन बजे जालाराम लाइन चालू करने के लिए गया और रोहिड़े के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर खुद को खत्म कर लिया। रिपोर्ट में जगदीश ने बताया कि उसका भाई जालाराम मानसिक रूप से कमजोर था।
मृतक के शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
मानसिक कमजोर युवक ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त किया

Published on:
