NEXT 23 जनवरी, 2025। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों के नाम अब स्कूल में विशेष रूप से दर्ज किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
इस नाम पट्टिका में न केवल छात्रों का नाम बल्कि उनके माता-पिता का नाम भी उल्लेखित होगा। बोर्ड पर छात्र की फोटो, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, उनके उत्कृष्ट कार्य का विवरण और उस सत्र का जिक्र होगा, जिसमें उन्होंने स्कूल में पढ़ाई की थी।
पूर्व छात्रों को भी मिलेगा सम्मान
इस योजना के तहत उन पूर्व छात्रों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने स्कूल में पढ़ाई कर सरकारी सेवा, सामाजिक स्तर या अन्य किसी क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की हो।
छात्रों को मिलेगा प्रोत्साहन
निदेशक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों और उनके अभिभावकों को प्रेरित करना है। इससे स्कूल में पढ़ रहे छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और वे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले केवल बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम स्कूलों में दर्ज होते थे, लेकिन अब अन्य क्षेत्रों में सफल छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों का नाम फ़ोटो सहित अब प्रमुखता से दर्ज होगा

Published on:
