NEXT 23 जनवरी, 2025। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा और कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार पुरोहित, रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोविंद मित्तल और प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. देवेश खंडेलवाल ने गुरुवार को आयोजित बैठक में मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
मेले में फूड, बैंकिंग, वित्त, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और बीमा जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां पंजीकृत युवाओं का उनकी योग्यता और आवश्यकता के अनुसार चयन करेंगी।
युवाओं को मेले में भाग लेने के लिए प्रातः 10 बजे अपने मूल दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भू-गर्भ शास्त्र विभाग में उपस्थित होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी पहले से ही इस लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
युवाओं के काम की खबर: कल राजकीय डूंगर कॉलेज में होगा रोजगार मेला

Published on:
