NEXT 24 जनवरी, 2025। स्वर्गीय संपतमल संचेती की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष सेवा कार्य का आयोजन किया गया। अणुव्रत समिति मोमासर के माध्यम से अशोक कुमार, अरविंद कुमार और अरुण कुमार संचेती (दिल्ली, मोमासर, अहमदाबाद) ने सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा धाम आश्रम में बालक और बालिकाओं की सुविधा के लिए वाशिंग मशीन, पानी कैंपर और अन्य सामग्री भेंट की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में परिवार के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें तेरापंथी सभा मोमासर के कोषाध्यक्ष नवरत्न मल संचेती, प्रेक्षा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष अरुण कुमार संचेती, अणुव्रत समिति मोमासर के मंत्री राकेश संचेती, अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ के प्रचार-प्रसार मंत्री अशोक झाबक, मनोज तातेड और लक्ष्मी नारायण भादु शामिल थे।