NEXT 24 जनवरी, 2025। महावीर सेवा सदन कोलकाता और धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता- श्रीडूंगरगढ़ द्वारा चारदिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा। आगामी 23फरवरी से 26फरवरी तक लगने वाले इस शिविर में दिव्यांगजनों को जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, पांव एवं कैलिपर्स नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
इस शिविर का लाभ लेने के लिए पंजीकरण और पूर्व जांच का आयोजन 25 और 26 जनवरी 2025 को तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) कालूबास में प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा। शिविर के आयोजक भीखमचन्द पुगलिया ने दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस शिविर में स्थानीय सहयोग महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा किया जा रहा है।
दिव्यांगजनों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर: निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर के लिए पंजीकरण एवं जांच कल

Updated on:
