NEXT 25 जनवरी, 2025। राउमावि गुसाईंसर बड़ा में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य रोहिताश सैनी ने की। सरपंच सत्यनारायण सारस्वत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर भामाशाह सम्मान, पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन और प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया।

समारोह में प्रमुख भामाशाहों, अभिभावकों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें रेवंतराम कस्वां, केशुराम कस्वां, वार्ड पंच सोहनराम, जैसाराम खाती, टिकुराम गोदारा, भागूराम सारण, एसएमसी अध्यक्ष किशनदास, राकेश सारण और आयुर्वेद चिकित्साधिकारी कुलदीप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंच संचालन भंवरलाल जाखड़ और मंजू मटोलिया ने किया। शाला स्टाफ के गौरव ढाका, मुकेश सैनी, कन्यालाल, शर्मिला, पीथाराम शर्मा, गिरधारी लाल, श्रीराम, मनप्रीत कौर और अविनाश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोग देने वाले भामाशाहों, उपलब्धि प्राप्त छात्रों और समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वालों की सराहना की।