NEXT 26 जनवरी, 2025। महावीर सेवा सदन, कोलकाता एवं धर्मचंद्र भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता के संयुक्त तत्त्वावधान में तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण पंजीयन शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 55 रोगियों का पंजीयन एवं चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।
शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता गौरीशंकर मूंधड़ा (नापासर) ने की और मुख्य अतिथि के रूप में निर्मल पुगलिया (दिल्ली) व विशिष्ट अतिथि के रूप में दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारी निर्मल कुमार पुगलिया मौजूद रहे।
समारोह में महावीर सेवा सदन के विशेषज्ञ मुकेश पांडे को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सत्यव्रत पुगलिया, रामावतार सारस्वत, नवीन जोशी, दीपक पडिहार, , मनमोहन राठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संयोजन महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने किया।
निःशुल्क कृत्रिम अंग व कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर में कुल 55 रोगियों का हुआ पंजीयन

Updated on:
