NEXT 26 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह- जगह ध्वज फहराने के साथ भव्य सांस्कृतिक आयोजन आयोजित हुए। इस गणतंत्र दिवस पर सरकारी कार्यालयों, राजनैतिक कार्यालयों, सामाजिक संगठनों द्वारा ध्वज फहराया गया और उपखण्ड स्तर पर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए विभिन्न क्षेत्रों के 56 व्यक्तित्त्वों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय, राज्य और जिलास्तर पर भी श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तित्त्वों और निवासियों का सम्मान हुआ।

क्षेत्र का सबसे बड़ा उपखण्ड स्तरीय आयोजन रूपादेवी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ। एसडीएम उमा मित्तल ने ध्वज फहराया और मार्चपास्ट को सलामी दी। इस दौरान 56 व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भवानीप्रकाश, सीओ निकेत पारीक, सीआई जितेंद्र स्वामी, तहसीलदार कुलदीप मीणा, नायब तहसीलदार सुरजीत धायल, ईओ अविनाश शर्मा, सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, रूपा देवी स्कूल से उमाशंकर सारण मंचस्थ रहे।
न्यायालय में फहराया तिरंगा

श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय में एसीजेएम हर्ष कुमार द्वारा ध्वज फहराया गया। इस दौरान अधिवक्ता और कोर्ट स्टाफ मौजूद रहे।
नगरपालिका में फहराया ध्वज

नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने ध्वज फहराया। इस दौरान राज्यमन्त्री रामगोपाल सुथार, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं सहित पार्षद व पालिका कार्मिक मौजूद रहे। इस दौरान कार्मिकों का सम्मान हुआ।
पुलिस कार्यालयों में ध्वज फहराया

सीओ कार्यालय में सीओ निकेत पारीक व पुलिस थाने में थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने ध्वज फहराया। उपजिला अस्पताल में पीएमओ डॉ. एस.के. बिहाणी ने ध्वज फहराया।


सेसोमूं में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

सेसोमूं स्कूल में मुख्य अतिथि BSNL के सब डिविजनल इंजीनियर शिव प्रताप सिंह ने ध्वज फहराया। संस्था के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा व चैयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा ने शुभकामनाएं दी। प्राचार्य सुब्रत कुंडु ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महावीर माली, फरियाद अली, घनश्याम गौड़ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में ध्वज फहराया

स्कूल में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने ध्वज फहराया। स्कूल संचालक कांतिप्रकाश दर्जी ने अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
धरना स्थल पर ध्वज फहराया

ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति के धरना स्थल पर समिति के कार्यकर्ताओं ने ध्वज फहराया। इस दौरान आशीष जाड़ीवाल, भंवरलाल प्रजापत, मदनलाल प्रजापत, हरिप्रसाद सिखवाल, रामकिशन गावड़िया, प्रकाश गांधी, राजेन्द्र प्रसाद स्वामी, अयूब तंवर,भरत लखासर, बाबूलाल रैगर, सोनिया राजपुरोहित, राजाराम गोदारा, गौरी शंकर स्वामी, आनंद जोशी, अलिशेर काजी, शौकीन काजी, सोहनलाल महिया, आदुराम बाना, रामनिवास बाना, पवन माली व अनिल प्रजापत मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ तेरापंथ महिला मंडल भवन में अध्यक्ष सुनीता डागा व मंत्री संगीता बोथरा ने ध्वज फहराया। मंगलाचरण उर्मिला गिया ने किया। मंजू झाबक, अंबिका डागा, कन्या मंडल संयोजिका रौनक मालू व सहसंयोजिका प्रेक्षा पुगलिया ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कांता बरडिया ने किया।
श्री थरनाथ शिक्षण संस्थान रिड़ी में ध्वज फहराया
स्कूल में ध्वज फहराने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
स्कूल संचालक शिवलाल तरड़ ने आभार व्यक्त किया।

सातलेरा: क्षेत्र के गांव सातलेरा की राउमावि में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी किशन गोपाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य नौरत मल सारस्वत और जैसलसर ग्राम पंचायत प्रशासक रामप्यारी देवी ने ध्वजारोहण किया। अध्यापिका सुमन के नेतृत्व में विद्यालय के बालक- बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। प्रशासक रामप्यारी देवी ने सहभागी विद्यार्थियों को पेन, पेंसिल, कॉपी, पानी की बोतल आदि पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
से.नि.वरिष्ठ अध्यापक भीखराज जाखड़ के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी सभी 70 बच्चों को कॉपी पेन पुरस्कार में दिए गए। अध्यापक गोपाल जाखड़ की तरफ से सभी 200 बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया।

कितासर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कितासर में ध्वजारोहण ग्राम पंचायत की प्रशासक शारदा पूनियां एवं शाला प्रभारी उर्मिला द्वारा संयुक्त रूप किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न देश भक्ति की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।विद्यालय परिवार द्वारा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया गया।
श्री बिग्गाजी शिक्षण संस्थान सातलेरा: यहां में शाला प्रभारी चुन्नीलाल जाखड़ ने ध्वज फहराया। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न झांकियों के साथ देश भक्ति की प्रस्तुति दी गई।

जैसलसर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य देवी सिंह तथा सवाई सिंह द्वारा ध्वज फहराया गया।
ग्राम पंचायत भवन जैसलसर में प्रशासक प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वज फहराया गया। इस अवसर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

