#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

प्रेरणास्पद कार्य: भामाशाह इमिलाल गोदारा द्वारा बालिका छात्रावास के भोजन कक्ष निर्माण के लिए 10.11 लाख रुपये देने की घोषणा

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 27 जनवरी, 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में बालिका शिक्षा के विकास और छात्रावास के विस्तार पर चर्चा की गई। एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समाज के भामाशाह इमिलाल गोदारा ने बालिका छात्रावास में भोजन कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख 11 हजार रुपये की घोषणा की।

बैठक की मुख्य बातें:

भोजन कक्ष निर्माण: इमिलाल गोदारा ने छात्रावास की छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोजन कक्ष निर्माण की घोषणा की।आय-व्यय की समीक्षा: सुशील सेरडिया ने छात्रावास के पिछले 2 वर्षों के आय-व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 2.24 करोड़ रुपये की धनराशि का विकास कार्यों में उपयोग किया गया। खेल प्रतिभाओं का सम्मान: स्व. दानाराम भाम्भू की स्मृति में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शिक्षा पर मंथन: बैठक में समाज और छात्रावास की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई और हाईटेक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की गई।

आईएएस शेखर चौधरी ने किया युवाओं को प्रेरित
बैठक के दौरान आईएएस शेखर चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में स्किल डेवलपमेंट के साथ ज्ञान का विस्तार जरूरी है। उन्होंने युवाओं को व्यावसायिक गतिविधियों में सक्रिय रहने की सलाह दी।
भामाशाह इमिलाल गोदारा ने दिया संदेश
इमिलाल गोदारा ने कहा कि समाज की सेवा में किया गया योगदान ही धन की सच्ची सार्थकता है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि बालिका शिक्षा के लिए सहयोग देना उनका सौभाग्य है।


समिति अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार
एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कर्मशील दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति समाज की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


बैठक में उपस्थित गणमान्यजन:
केशुराम कस्वां, तुलछीराम गोदारा, सहीराम सायच, लक्ष्मणराम खिलेरी, कानाराम तरड़, श्रीराम भादू, डॉ. विवेक माचरा, हेतराम जाखड़, हरिराम सारण, मोडाराम तरड़, ओमप्रकाश भादू, रामचंद्र गोदारा, रामेश्वरलाल गोदारा, हुक्माराम कस्वां, रेवंतराम दुसाद, डालूराम कस्वां, धर्माराम कुकणा, जैसाराम कुलड़िया, केशराराम कड़वासरा, शंकरलाल भादू, जगदीश गोदारा समन्दसर, गोपाल खिलेरी, हनुमानाराम बीड़ासरा, श्रवणराम जाखड़, हनुमान महिया, भंवरलाल जाखड़, जगदीश कस्वां, भंवरलाल गोदारा, रामनिवास बाना, रामकिशन गावड़िया, लक्ष्मण सिहाग, हरलाल भाम्भू, सुभाष भाम्भू, विकास गोदारा, श्यामसिंह सारण और हरिराम पुनिया मौजूद रहे।
अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group