NEXT 28 जनवरी, 2025। क्षेत्र के गांव दुसारणा में कल से श्री जसनाथजी कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 29 जनवरी को प्रातः 9:15 बजे शुरू होगी। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, आरएलपी के डॉ. विवेक माचरा, खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा एवं शेरसिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ भूराराम सेरडिया खादी ग्रामोद्योग विकास समिति भवन, दुसारणा बड़ा के खेल ग्राउंड में होगा।
रजिस्ट्रेशन एवं पुरस्कार विवरण:
आयोजन समिति के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र की टीमों का आज मंगलवार तक पंजीकरण हुआ है। विजेता टीम को ₹21,000 नगद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को ₹11,000 नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ रेडर और सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर को भी नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन की तैयारियां:
आयोजन समिति के सदस्य रामदयाल गोदारा, शीशराम सेरडिया, परमेश्वरलाल नायक, देवाराम सेरडिया, रामस्वरूप सेरडिया, लालचंद गोदारा, जीवण मेघवाल, काशीराम मेघवाल और अन्य ग्रामीण आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
कल दुसारणा में होगा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता को मिलेगा नगद पुरस्कार

Published on:
