NEXT 28 जनवरी, 2025। ड्यूस बैंक अमेरिका के डायरेक्टर पंकज ओझा का बीकानेर से जयपुर जाते समय श्रीडूंगरगढ़ में KSS ज्वेलर्स पर भव्य स्वागत किया गया। केएसएस ज्वेलर्स के डायरेक्टर शिवलाल सारस्वत ने बताया कि पंकज ओझा का ननिहाल गुसाईंसर बड़ा में है और उनका जन्म स्थान बीकानेर है। पंकज ओझा ने बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के बाद अमेरिका में बैंकिंग क्षेत्र में ऊँचाइयों को छूते हुए ड्यूस बैंक के डायरेक्टर का पद हासिल किया है, जो समाज के लिए गर्व का विषय है।

स्वागत समारोह के दौरान तुलछीराम मोट ने पंकज ओझा को साफा पहनाकर सम्मानित किया। वहीं शिवलाल, सत्यनारायण, श्रीकृष्ण, पवन कुमार, बलबीर, महावीर, बजरंग, कन्हैयालाल, सोहनलाल ओझा, मघाराम ओझा, काशीराम तावनियां और सुरेन्द्र चुरा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर पंकज ओझा ने अपनी शिक्षा, जीवन और व्यापार के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने स्वागत के लिए मोट परिवार उदरासर और अन्य सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।