NEXT 28 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाने से स्थानांतरित होने वाले थानाधिकारी इन्द्रकुमार के साथ पुलिस के जवानों के सम्मान में एक विदाई समारोह पुलिस थाना परिसर में आयोजित हुआ। नवपदस्थ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सीओ निकेत पारीक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र प्रकाश सेठिया, महेश झंवर, पवन राठी, हरिप्रसाद भादू, महावीर माली, हेमराज भादानी, विमल भाटी, एडवोकेट मदन स्वामी, सोहननाथ सिद्ध सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस दौरान सीआई इंद्र कुमार ने कहा कि मेरे साथी स्टाफ जवानों ने मेरे काम को सुगम किया। भामाशाह ने खूब सहयोग किया। मैं यहां से अपनी इच्छित पोस्ट पर जा रहा हूँ। यहाँ सभी का सहयोग रहा। कई घटनाएं घटित हुई परन्तु उसका निस्तारण बड़े सही तरीके से निष्पादित हुआ।

सीओ निकेत पारीक ने मंगलकामना करते हुए कहा कि इन्द्रकुमार का अपना कार्य करने और करवाने का तरीका इन्हें विशेष बनाता है। जो साथी स्थानांतरित हुए है, वो भी आगे अपना दायित्त्व सजगता के साथ निभाते रहे।

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने सीआई इन्द्रकुमार के आगामी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन्द्रकुमार से मेरा सम्पर्क 25वर्षों से अधिक समय का है। ये जहां भी पोस्टेड होते हैं वहां अपने स्थायी हस्ताक्षर छोड़कर जाते हैं। ये काफी सहनशील, सरल और सृजनात्मक व्यक्तित्व के धनी हैं।
इस दौरान स्थानांतरित होने वाले एएसआई रविन्द्र सिंह ने रुंधे स्वर में अपने संस्मरण सुनाए। इसके साथ ही साथी जवानों ने अपने विचार व्यक्त किये। समुपस्थित गणमान्यजनों ने इच्छित स्थानांतरण लेने वाले सीआई इन्द्रकुमार के साथ ही नव पदस्थापित थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी और सीओ निकेत पारीक का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दोनों सीआई की धर्मपत्नियां भी मौजूद रही। समुपस्थित परिषद ने अधिकारियों के कर्त्तव्य पालन में सहयोगी बनी इन मातृशक्तियों का भी आभार जताया।