NEXT 29 जनवरी, 2025 । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने जयपुर रोड पर बचे हुए अवैध कटों को बंद करने के निर्देश दिए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।
लंबित राजस्व प्रकरण शीघ्र निस्तारण के निर्देश
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में 5 से 10 वर्ष पुराने मामलों की समीक्षा की और वसूली लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। इसके अलावा, सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर भी निर्देश दिए गए।
बैठक में कृषि प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, सरकारी भूमि के विक्रय, सीलिंग कानून, उपनिवेशन क्षेत्र में भूमि आवंटन और खातेदारी से जुड़े प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन
जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। ग्रामीण महिलाओं को मां वाउचर योजना की जानकारी देने और अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने की अपील की।
स्वच्छ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग को जल संग्रहण स्त्रोतों की सफाई का शेड्यूल तैयार करने को कहा गया। साथ ही, स्वास्थ्य केंद्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, एडीएम (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, एडीएम (नगर) रमेश देव, श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम उमा मित्तल और एसडीएम कविता गोदारा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।