NEXT 30 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की चीर परिचित समस्या मुख्य मार्गों का दिनोंदिन अतिक्रमण के कारण संकड़ा होना है। आमजन की रोजमर्रा की परेशानी को समझते हुए नगरपालिका ईओ अविनाश शर्मा पालिका, एएसआई हरीश गुर्जर कार्मिकों और संसाधनों के साथ मुख्य बाजार पहुंचे और साथ में पुलिस जाब्ता भी मौजूद है।



घुमचक्कर जाने वाले मार्ग के मध्य डिवाइडर पर लगाए गए हाथ ठेलों, रेहड़ियों और दुकानदारों द्वारा दुकान की तय सीमा से बाहर किये गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। गौरतलब है कि सीएलजी की बैठक में नवपदस्थ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त एक्शन वाली बात कही गई थी। और आज पालिका द्वारा पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इससे आमजन को राहत मिलने की संभावना है।